Chain Snatching: शहर में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। बेखौफ बदमाश आए दिन चेन स्नेचिंग, चाकूबाजी व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीरनगर प्रथम में सोमवार शाम को देखने को मिला जहां बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश सडक़ पर घूम रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीडि़त परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : Video: अपहरण व फिरौती मांगने की झूठी कहानी ने पुलिस की उड़ाई नींद
पीडि़त महावीरनगर प्रथम जैन मंदिर के पीछे निवासी दीनदयाल डागा ने बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे करीब पत्नी सरोज डागा व बहू प्रियंका डागा रोजाना की तरह रूटीन में घर से हनुमान मंदिर व पार्क में घूमकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान गली में एक युवक ने बहू के गले पर झपट्टा मारकर चैन छीनने का प्रयास किया तो पत्नी ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। बदमाश ने पत्नी को धक्का दिया और हाथ छुड़ाकर बहू के गले से दुबारा झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। इसी दौरान पीछे से आई एक बाइक पर बैठकर बदमाश फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें एक बदमाश केसरिया कलर की टीशर्ट पहने व मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और पीछे बैग लटका रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।