कोटा . जंगली शाह बाबा दरगाह परिसर में अब धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के साथ जल्द ही चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी। जिला वक्फ कमेटी दरगाह परिसर में मेडिकल चिकित्सा सेंटर शुरू करेगी। कमेटी ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है। कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद शहजाद के अनुसार चिकित्सालय में तीन विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे।
इनमें एक महिला रोग चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन लगाए जाएंगे। उनके अनुसार चिकित्सकों के बैठने की व्यवस्था कर ली गई है। परिसर में चिकित्सालय शुरू होने के साथ लैब भी स्थापित की जाएगी। इसमें आवश्यकता पडऩे पर रोगियों की जांचें की जाएंगी। रक्त, यूरिन टेस्ट व अन्य सामान्य जांचे करने की व्यवस्था रहेगी। लैब के आवश्यक उपकरण भी मंगवाए जा रहे हैं। दरगाह परिसर में दोनों ही सुविधाओं का लाभ सभी धर्म के लोगों के लिए किया जाएगा। योजना पर करीब 10 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें कमेटी के अलावा जन सहयोग भी लिया जाएगा।