18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

हंसी-मजाक के बीच हुई कहासुनी, डंडे के वार से बुजुर्ग की हत्या

- स्टेशन क्षेत्र के पूनम कॉलोनी का मामला

Google source verification

कोटा. हंसी मजाक के बीच अचानक कहासुनी होने के बाद एक व्यक्ति ने बुजुर्ग पर डंडे से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल मेंं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल ने बताया कि पूनम कॉलोनी निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त हनुमान ङ्क्षसह (६७) मंगलवार शाम को घर से मंदिर जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसे पूनम कॉलोनी में ही रहने वाला पंकज मिल गया। हनुमान और पंकज बातचीत हंसी मजाक में बाते कर रहे थे। इसी दैरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर पंकज ने आवेश में आकर हनुमान सिंह के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि डंडे से वार करने वाल व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है। मामले की जांच की जा रही है।