19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

थर्मल में घुसा पैंथर, रेलवेकर्मी को ट्रेक पर सिग्नल चेंज करते समय दिखा

थर्मल परिसर में पैंथर के घुसने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडयों में थर्मल परिसर में झाडिय़ों के पास पैंथर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। लोग उसका वीडियो बना रहे है और उसे भगाने की कोशिश करते है लेकिन वह वहीं बैठा रहा।

Google source verification

थर्मल परिसर में पैंथर के घुसने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडयों में थर्मल परिसर में झाडिय़ों के पास पैंथर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। लोग उसका वीडियो बना रहे है और उसे भगाने की कोशिश करते है लेकिन वह वहीं बैठा रहा। मजदूरों ने इसकी सूचना थर्मल प्रशासन को दी।

घटना 13 सितम्बर रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। रेलवेकर्मी इमोशन ब्रिज के पास ट्रेक पर सिग्नल चैंज कर रहा था तो उसे पैंथर दिखाई दिया। उसने यह बाद वहां से लौट रहे ठेका श्रमिकों को दी। श्रमिकों ने खण्डहर के पास झाडिय़ों में देखा तो वहां पैंथर बैठा नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना सीआईएसएफ के जवानों को दी। टीम मौके पर टार्च लेकर पहुंची। टार्च से व सडक़ पर सरिए बजाकर उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह आराम से बैठा रहा। इस दौरान श्रमिकों ने इसका वीडियों बना लिया। थोड़ी देर इंतजार के बाद डर के मारे सभी वापस लौट गए। उन्होंने इसकी सूचना थर्मल के चीफ इंजीनियर को दी।

ठेका श्रमिक ने बताया कि इस मार्ग से ठेका श्रमिकों व स्टॉफ का आना जाना लगा रहता है। पास में ही कोयला वैगन है। जहां कोयले की रैक खाली होती है। इस इलाके में बडी-बडी झाडिय़ां उगी हुई है। ऐसे में जानवर के हमले का डर बना रहता है। झाडिय़ों की सफाई को लेकर थर्मल प्रशासन को कई बार अवगत करवाया। लेकिन जिम्मेदारों कोई ध्यान नहीं दे रहे। इधर, थर्मल चीफ इंजीनियर एके आर्य ने कहा कि पैंथर की जानकारी मिली है। इसके लिए डीएफओ से सम्र्पक किया है। जरूरत पडऩे पर पिंजरे लगाए जाएगें।