17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Panther in city: महलों वाले पैंथर की छतों पर दस्तक , डरा रही आवाजें

Panther in city: कोटा. महल वाले पैंथर ने अब छतों पर भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। नांता इलाके में स्थित पुराने महल में पैंथर 5 दिन से डेरा जमाए हुए है। वन विभाग की टीम इसे गत दिनों से पकड़ने में जुटी हुई है। लेकिन पैंथर वनकर्मियों को चकदा दे रहा है। यह कैमरे में तो लगातार आ रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में नहीं आया है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Nov 22, 2022

Panther in city: कोटा. महल वाले पैंथर ने अब छतों पर भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। नांता इलाके में स्थित पुराने महल में पैंथर 5 दिन से डेरा जमाए हुए है। वन विभाग की टीम इसे गत दिनों से पकड़ने में जुटी हुई है। लेकिन पैंथर वनकर्मियों को चकदा दे रहा है। यह कैमरे में तो लगातार आ रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में नहीं आया है।

अब महल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आने लगा है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार यह महल की दीवार को फांदकर बाहर भी आ-जा रहा है। देर रात व तड़के महल दीवार फांद कर गली में आ गया। मकान की छत पर बैठ गया। उसकी आवाज सुनकर लोग अलर्ट हो गए।स्थानीय लोगों के अनुसार पैंथर ने पशुओं के एक बाड़े में घुसने की कौशिश भी की। लोगों के शौर मचाने पर वह वापस महल में चला गया। स्थानीय टीम के पैंथर को पकड़ने में असफल रहने के बाद अब विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। रणथंभौर से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। अब यह पैंथर को पकड़ेगी।

स्वायत्तशासी मंत्री ने दिए संसाधन बढ़ाने के निर्देश

कोटा के नांता क्षेत्र में पेंथर के मूवमेंट के बाद उसके रेस्क्यू में जुटी वन्य जीव विभाग की टीम के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी लेकर संसाधन एवं टीमों की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने वन्य जीव विभाग के अधिकारियों से पैंथर के मूवमेंट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए एवं आवश्यकता पड़ने पर जयपुर व अन्य जगहों से विशेषज्ञों की टीमें कोटा बुलवाने को लेकर भी निर्देश दिए।

मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की व पैंथर मूवमेंट वाले क्षेत्र से आमजन की दूरी बनी रहे इसके लिए भी जागरूकता एवं सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि पैंथर के मूवमेंट वाले क्षेत्र से दूरी बनाए रखें। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन्यजीव विभाग द्वारा जारी की जा रही गाइड लाइन की पालना करें।

बच्चों की पढ़ाई हाे ही प्रभावित

पैंथर के महल में डेरा जमाने के बाद से ही महल में चल रहे स्कूल के बच्चों को सामुदायिक भवन, माली समाज के मंदिर में पढ़ाना पड़ रहा है। इससे बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। स्कूथ्में पैंथर के आने के बाद से ही परिसर को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।