कोटा. रामगंजमंडी से भोपाल रेलवे की नई लाइन परियोजना के अर्न्तगत जूनाखेड़ा-अकलेरा सेक्शन का कमीशनिंग के लिए मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा बुधवार व गुरुवार को सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। ट्रैक को 110 किमी प्रति घंटे की गति से रेल संचालन के लिए डिजाइन किया गया है।
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से जूनाखेड़ा एवं अकलेरा यार्ड व सेक्शन में मोटर ट्राॅली निरीक्षण तथा अंतरिम रूप से दोनों स्टेशनों के मध्य स्पीड ट्रायल किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कोटा सहित मुख्यालय जबलपुर एवं कोटा के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ भोपाल मंडल में गुना-बीना सेक्शन के कंजिया से पिपरईगांव स्टेशनों के मध्य लाइन दोहरीकरण के लिए चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद 20 जनवरी को मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से स्पीड ट्रायल कर फिट होने का अनुमति दी जाएगी। इससे आंशिक निरस्त कोटा-बीना-कोटा मेमो का संचालन पूर्व की भांति किया जा सकेगा। कार्य पूरा होने के बाद इस खण्ड पर रेल यातायात सुगम हो जाएगा।
फैक्ट फाइल
सेक्शन की कुल दूरी – 27 किलोमीटर
मार्ग पर मुख्य ब्रिज – 6टनल – एक 397 (मीटर टनल)
ट्रैक की रेल संचालन क्षमता – 110 किमी प्रति घंटा