Video: बिजलियों की तेज गडगड़़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू, खेत में कटी पड़ी फसलें हुई खराब
बूंदी जिले में शनिवार शाम अचानक मौसम बदला और आसमान में तेज घटाएं छा गई। तेज हवा के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ। जिले बरुंधन कस्बे में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं नमाना में तेज बारिश के साथ ओले गिर रहे है। बेमौमस बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में कटी पड़ी सरसों, धनिया व गेहूं की फसल खराब हो गई। वहीं तेज हवा के चलते खेत में खड़ी गेहूं की फसल आड़ी गिर गई। बारिश के चलते शुक्रवार शाम को भी हाड़ौती सम्भाग में कई स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराबा हुआ।