23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

No video available

गांधीसागर के तीन गेट तीसरे दिन भी खुले रहे, राणा प्रताप सागर का एक गेट बंद

गांधीसागर में 61 हजार 446 क्यूसेक पानी की आवक, कोटा बैराज के 3 गेट बंदकर 5 गेट से 3581 क्यूसेक पानी की निकासी जारी

Google source verification

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते चम्बल नदी के सबसे बड़े गांधीसागर बांध में पानी की आवक सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। गांधीसागर के तीन गेट तीसरे दिन सोमवार को भी खुले रहे। यहां प्रति सैकंड 61 हजार 446 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। तीन गेट से 58 हजार 485 क्यूसेक और विद्युत उत्पादन कर 1853 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता 1312 फीट के मुकाबले 1311.41 फीट मापा गया।

राणा प्रताप सागर बांध का एक गेट 22 घंटे बाद सुबह सवा 8 बजे बंद कर दिया गया। एक गेट खुला हुआ है, जिससे 33 हजार 964 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1157.26 फीट दर्ज किया गया। यहां 55 हजार 777 क्यूसेक प्रति सैकंड पानी की आवक बनी हुई है। मंगलवार सुबह तक आवक जारी रही तो एक गेट और खोला जाएगा। पन बिजलीघर से विद्युत उत्पादन कर 9 हजार 955 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

जवाहर सागर बांध के चार गेट खुले हुए हैं। यहां 42 हजार 851 क्यूसेक पानी की आवक के बाद 33 हजार 964 क्यूसेक गेट से और 11 हजार 955 क्यूसेक विद्युत उत्पादन के जरिए पानी की निकासी की जा रही है। बांध का जलस्तर 975.80 फीट दर्ज किया गया। कोटा बैराज से सुबह 9 बजे 8 गेट खोलकर 66111 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। उसके बाद पानी का लेवल कम होने पर सुबह 11 बजे 3 गेट बंद कर 5 गेट से 3581 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।