18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कलाई पर बंधेगी स्नेह की डोर,भाई बहन के प्यार का पर्व मनाने को ​शिक्षा नगरी तैयार

कोटा. राखी बुधवार को मनाई जाएगी। भद्रा के बाद शुभ मुहूर्त में बहनें- भाई को राखी बांधेंगी। कहीं बहनें भाई के घर पहुंचेंगी कहीं भाई परिवार संग बहन के यहां जाएंगे। रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया जाएगा। भाई की दीर्घायु की कामना की जाएगी। भाई, बहन को उपहार संग सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन देंगे। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मंगलवार को शहर में पर्व की रौनक नजर आई। बस व ट्रेनों में भीड़ रही।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Aug 29, 2023

कोटा. राखी बुधवार को मनाई जाएगी। भद्रा के बाद शुभ मुहूर्त में बहनें- भाई को राखी बांधेंगी। कहीं बहनें भाई के घर पहुंचेंगी कहीं भाई परिवार संग बहन के यहां जाएंगे। रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया जाएगा। भाई की दीर्घायु की कामना की जाएगी। भाई, बहन को उपहार संग सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन देंगे। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मंगलवार को शहर में पर्व की रौनक नजर आई। बस व ट्रेनों में भीड़ रही।

दिनभर रहेगी भद्रा

रक्षाबंधन पर बुधवार को पूर्णिमा तिथि सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी। इसी के साथ भद्रा भी लग जाएगी। रात 9.02 मिनट तक भद्रा रहेगी। भद्राकाल के दौरान रक्षा सूत्र नहीं बांधे जा सकेंगे। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल में रक्षाबंधन को वर्जित माना गया है। भद्रा के बाद मुहूर्त के अनुसार महिलाएं राखी बांधेंगी। अत्यंत आवश्यक होने पर भद्रा के पुच्छकाल में शाम 5.30 बजे से 6.31 बजे तक राखी बांधी जा सकती है।

सजे प्रतिष्ठान, उपहार व मिष्ठान खरीदे

घर व बाजारों में मंगलवार को राखी की रौनक नजर आई। जहां बस व ट्रेनों में भीड़ दिखी। लोगों के आने जाने का क्रम लगा रहा, वहीं बाजारों में भी खास चहल-पहल दिखाई दी। राखी, किराना, मिष्ठान व उपहार की दुकानों पर दिनभर खरीदारी का दौर चला। दुकानादारों ने प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से सजाया। ग्राहक व दुकानदार दोनों व्यस्त नजर आए। शहर के विभिन्न इलाकों में जगह जगह राखी की दुकानें सजी हुई हैं, जहां महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बाजार में हर आयुवर्ग के अनुसार स्टाइलिश, आकर्षक राखियों की भरमार है। महिलाओं ने भाई की पंसद के अनुसार आकर्षक राखियां खरीदी।

वृद्धजनों को रक्षासूत्र बांधे

जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद नगर स्थित सेवाधाम आश्रम में रक्षा बंधन पर्व मनाया। सचिव मनोज जैन सेठिया ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधकर ज़रूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया गया। ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ, सुशील बिलाला,नरेश पांड्या,मनीष पाटनी,,योगेश जैन व अन्य लोग मौजूद रहे।

ऋषि तर्पण करेंगे

औदिच्य ब्राह्मण समाज की ओर से ऋषि तर्पण कार्यक्रम श्रावणी पूर्णिमा पर आयोजित किया जाएगा। सहस्त्र औदिच्य न्हानी सम्हाय पंचायत कोटा के अध्यक्ष नंदकुमार मेहता ने बताया कि रक्षाबंधन पर बुधवार को सुबह 11:00 बजे से बैराज रोड िस्थत लक्ष्मीकांत जी के मंदिर में आयोजित किया जाएगा।