22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Mukundara Hills Tiger Reserve: पहली बार मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शुरू हुई सफारी

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पहली बार सोमवार से पर्यटक वन्यजीवों और जंगल के प्राकृतिक नजारों का दीदार कर सकेंगे। टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में सावन भादो टूरिज्म रूट में 21 किमी क्षेत्र में जिप्सी सफारी शुरू हुई। पहली पारी में 6 पर्यटकों ने रिजर्व के मनमोहक नजारे को देखा। कार्यवाहक सीसीएफ बीजू जॉय ने बताया कि फिलहाल सावन भादो रूट ही खुला है। पर्यटक दो शिफ्टों में सफारी कर सकेंगे।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 09, 2023

कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पहली बार सोमवार से पर्यटक वन्यजीवों और जंगल के प्राकृतिक नजारों का दीदार कर सकेंगे। टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में सावन भादो टूरिज्म रूट में 21 किमी क्षेत्र में जिप्सी सफारी शुरू हुई। पहली पारी में 6 पर्यटकों ने रिजर्व के मनमोहक नजारे को देखा। कार्यवाहक सीसीएफ बीजू जॉय ने बताया कि फिलहाल सावन भादो रूट ही खुला है। पर्यटक दो शिफ्टों में सफारी कर सकेंगे। पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रहेगी। बुकिंग के लिए पर्यटकों को दरा रेंज कार्यालय पर सम्पर्क करना होगा। लंबे समय से कोटा के वन्यजीव प्रेमी टाइगर रिजर्व में सफारी शुरू करने की मांग कर रहे थे।
फिलहाल टाइगर रिजर्व में एक ही जिप्सी रजिस्टर्ड हुई है। जिसमें एक साथ 6 लोग सफारी के लिए जा सकते हैं। जिप्सी की बुकिंग के लिए 6 पर्यटकों को कुल 4 हजार 508 रुपए देने होंगे। प्रति व्यक्ति एंट्री फीस 137 रुपए रखी गई है। जिप्सी किराया 615 रुपए प्रति व्यक्ति है, यानी एक व्यक्ति को रिजर्व में घूमने के लिए कुल 752 रुपए देने पड़ेंगे, फिलहाल एक ही जिप्सी रजिस्टर्ड होने से पूरी जिप्सी की बुकिंग करवाने पड़ेगी।
बता दें मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की स्थापना अप्रेल 2023 में हुई थी। ये टाइगर रिजर्व चार जिलों कोटा बूंदी, झालावाड़ और चित्तौडग़ढ़ में फैला हुआ है। वर्तमान में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक बाघ व एक बाघिन ही है।