11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

डिजिटल कार्ड दिखाओ, पेपरलेस उपचार करवाओ

कोटा का रेलवे चिकित्सालय पूरी तरह डिजिटल व पेपरलेस हो गया है। रेलकर्मियों व उनके परिजनों को उपचार के लिए यूनिक आईडी वाले डिजिटल कार्ड जारी किए गए हैं। इस कार्ड में न केवल पूरे परिवार की मेडिकल हिस्ट्री का लेखा-जोखा होगा, बल्कि चिकित्सक पर्चा से लेकर दवा पर्चा के लिए भी कागज का उपयोग […]

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

May 13, 2024

कोटा का रेलवे चिकित्सालय पूरी तरह डिजिटल व पेपरलेस हो गया है। रेलकर्मियों व उनके परिजनों को उपचार के लिए यूनिक आईडी वाले डिजिटल कार्ड जारी किए गए हैं। इस कार्ड में न केवल पूरे परिवार की मेडिकल हिस्ट्री का लेखा-जोखा होगा, बल्कि चिकित्सक पर्चा से लेकर दवा पर्चा के लिए भी कागज का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। यहीं नहीं, रेलवे कर्मचारी व परिजन इस यूनिक आईडी से पूरे देश में किसी भी रेलवे चिकित्सालय में उपचार करवा सकेंगे।

एक क्लिक पर खुलेगी मेडिकल कुंडली
रेलवे चिकित्सालय में रेलवे कर्मचारियों को जारी किए गए यूनिक आईडी वाले डिजिटल कार्ड में रेलवे कर्मचारी व उनके परिजनों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री का इन्द्राज हैं। ऐसे में कार्ड को कम्प्यूटर से कनेक्ट कर एक क्लिक करते ही रोगी की पूरी मेडिकल हिस्ट्री चिकित्सक के सामने खुल जाएगी।

एन्ट्री से एक्जिट तक पेपरलेस
रेलवे चिकित्सालय में खुलने पर कार्ड दिखाने पर उसकी जरूरत के अनुसार कम्प्यूटराइज्ड तरीके से चिकित्सक के पास उनका अपाइंटमेंट मिल जाएगा। जिसका नंबर कर्मचारी बता दिया जाता है। रेल कर्मचारियों को चिकित्सक के कक्ष के पास एलईडी स्क्रीन पर अपाइंटमेंट नंबर नजर आता रहता है। चिकित्सक को दिखाने पर कार्ड से पूरी मेडिकल हिस्ट्री उसके सामने खुल जाएगी। जहां से वह ऑनलाइन ही पर्चा बनाकर मेडिकल काउंटर पर शिफ्ट कर देगा और रोगी को काउंटर पर जाकर कार्ड दिखाने पर उसकी दवाईयां मिल जाएगी। इस प्रकार एंट्री से लेकर एक्जिट तक चिकित्सालय को पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल बना दिया गया है।

चिकित्सक के सामने खुलेंगी मेडिकल हिस्ट्री

कोटा रेलवे चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुपर्णा सेन रॉय ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत कोटा का रेलवे चिकित्सालय पूरी तरह डिजिटल व पेपरलेस हो चुका है। इससे रेलकर्मियों व उनके परिजनों का पूरा रेकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है। मरीज को एंट्री से एक्जिट तक किसी भी प्रकार के कागज का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। वह देश के रेलवे के सभी चिकित्सालय में अपने कार्ड से उपचार भी करवा सकेगा। उसकी मेडिकल हिस्ट्री कार्ड से चिकित्सक के समक्ष खुल जाएगी।