कोटा. गुमानपुरा तथा बोरखेड़ा नहर से बुधवार को दो जनों को सुरक्षित निकालने पर शहर पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिसकर्मी व अग्निशमन विभाग के पांच कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने यातायात कांस्टेबल रामप्रसाद को प्रशंसा पत्र दिया। रामप्रसाद बुधवार को बोरखेड़ा नहर के पास ड्यूटी पर तैनात था। उसने बोरखेड़ा नहर में गिरे एक युवक को सुरक्षित निकाला था। वहीं अग्निशमन विभाग के सुरेश मादावत, गणेश प्रजापत, देवीशंकर एवं सेल्फ डिफेन्स के नरेन्द्र कुमार, दीपक सुमन को प्रशंसा पत्र सौंपा। इन सभी कर्मचारियों ने गुमानपुरा दायीं मुख्य नहर में कूदे एक व्यक्तिज को सुरक्षित बाहर निकाला था। सभी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशंसा पत्र दिया गया।