कोटा. कुबेरेश्वर धाम के पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से कोटा में 1 से 5 अक्टूबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि कथा का आयोजन दशहरा मैदान में प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। कथा से पूर्व 30 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो श्रीनाथपुरम स्टेडियम से प्रारंभ होकर तीन बत्ती सर्किल, छोटा चौराहा, दादाबाड़ी बड़ा चौराहा से होते हुए कथा स्थल दशहरा मैदान स्थित विजय श्रीरंगमंच पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। वहीं मधुर स्वर लहरियां बिखरते बैंड भी साथ रहेंगे।
3 लाख वर्ग फीट का वाटरप्रूफ पांडाल तैयार होगा
कथा के लिए 3 लाख वर्ग फीट का वाटरप्रूफ पांडाल तैयार किया जा रहा है। इसमें एक लाख से अधिक सनातन धर्मप्रेमी कथा श्रवण कर सकेंगे। इसके अलावा दशहरा मैदान में पुराना पशु मेला स्थल समेत शहरभर में प्रमुख पार्कों और बड़े मंदिरों पर भी एलईडी की व्यवस्था की जा रही है, जहां आमजन कथा सुन सकेंगे। कथा में करीब दो लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है।
मूलभूत व्यवस्था रहेगी
शर्मा ने बताया कि कथा की व्यवस्थाओं के लिए स्वागत, जल, यातायात, सुरक्षा, बिजली, आवास समेत विभिन्न समितियां गठित की गई। साथ ही प्रशासन से समन्वय बिठाने के लिए जिला कलक्टर, नगर निगम, पीएचईडी, मेडिकल, पुलिस, ट्रैफिक के विभागों के साथ भी बैठक की गई। पार्किंग के लिए अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के लिए बनी आयोजन समिति
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के निमित्त आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें हीरालाल नागर, गोविंद माहेश्वरी, गोविंद अग्रवाल, विवेक राजवंशी, आनंद राठी, महेश विजय, राकेश जैन, जीडी पटेल, विशाल शर्मा, ओम आडवाणी, राजेंद्र खंडेलवाल, अनिल तिवारी, जितेंद्र सिंह राजावत, अशोक माहेश्वरी, कुंजबिहारी गौतम, संजय शर्मा, अशोक मीणा, गिरिराज शर्मा, हरीश राठौर, नंदलाल प्रजापति, रामावतार बैरवा, राजेंद्र शर्मा को लिया गया है।