चोरी की नीयत से सूने मकान में घुसने चला एक युवक खुद ही ऐसी मुसीबत में फंसा कि देखने वालों की हंसी छूट गई और चोरी (Robbery Fail)का सपना वहीं टूट गया। रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan)के रोशनदान से “फिल्मी स्टाइल” में एंट्री लेने की कोशिश कर रहा चोर जाली तोड़कर आधा भीतर पहुंच चुका था, लेकिन आगे न पेट घुसा, न पीछे निकलने का रास्ता बचा। तभी मकान मालिक लौट आए और चोर रंगे हाथों—या यूं कहें आधे शरीर के साथ—फंस गया।