20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

video: लो देख लो… मेनाल का प्राकृतिक झरना

सावन माह में कोटा में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कोटा जिले में मानसूनी सीजन में 732 एमएम बारिश होती है। उसके अनुपात में अब तक 602 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, यानी औसत बारिश का कोटा पूरा होने के करीब है। लगातार बारिश का दौर चलने से प्राकृतिक स्थनों पर मनमोहक झरनों में जलप्रपात बहने लगे है।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jul 30, 2022

सावन माह में कोटा में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कोटा जिले में मानसूनी सीजन में 732 एमएम बारिश होती है। उसके अनुपात में अब तक 602 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, यानी औसत बारिश का कोटा पूरा होने के करीब है। लगातार बारिश का दौर चलने से प्राकृतिक स्थनों पर मनमोहक झरनों में जलप्रपात बहने लगे है। कोटा के आसपास गेपरानाथ महादेव, गराडि़या महादेव, बिजौलिया से आगे मेनाल का झरने व पहाडि़यों पर प्राकृतिक हरियाली की छंटा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इससे पर्यटन स्थलों पर खासी भीड़ जुट रही है। लोग सपरिवार देखने के लिए अपने वाहनों से जा रहे है। हालांकि इन झरनों को दूर से निहारा जा सकता है। क्योंकि बारिश के मौसम में इन झरनों में पानी की आवक अधिक होने के कारण पुलिस का भी पहरा जमा हुआ है। लोग परिवार सहित सेल्फी लेता मिल रहा है तो कोई फोटो खिंचवा रहे है।

कोटा में रिमझिम बारिश सेे मौसम खुशनुमा रहा। इससे पहले शुक्रवार सुबह 11 बजे छितराई बारिश हुई। नए कोटा में तेज बारिश हुई। जबकि पुराने कोटा में फुहारें गिरी। बादल छाए रहे। दोपहर बाद घटाएं फिर छाई और झमाझम बारिश हुई। महावीर नगर, केशवपुरा, टीचर्स कॉलोनी, बोरखेड़ा, नयापुरा, छावनी समेत कई इलाकों में सड़कों पर एक-एक फीट पानी बह निकला। कई लोग बारिश से बचते नजर आए। नालियों का पानी सड़कों पर आ गया। प्रेमनगर सैकण्ड वार्ड 15 में नाले में जोरदार पानी की आवक हुई। सीसी रोड पर पानी बह निकला। यहां घुटनों तक पानी रहा। इससे स्कूली विद्यार्थियों को निकलने में काफी परेशानी हुई। अभिभावक बच्चों को साथ लेकर पानी से निकलने नजर आए। इसके अलावा शहर के कई नालों में पानी की आवक हुई। इसके बाद रात में भी तेज बारिश हुई।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/youth-showed-courage-jumped-out-the-bike-rider-who-fell-in-the-river-7681982/

आधा घंटे तेज बारिश

झालावाड़ में दोपहर में आधे घण्टे तक तेज बारिश हुई। चौमहला कस्बे में दोपहर को करीब आधा घंटे झमाझम बारिश हुई। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। बारां में रिमझिम बारिश हुई।

लाखेरी, डाबी व नोताड़ा में बरसे मेघ

बूंदी. जिले में दोपहर को लाखेरी, डाबी व नोताड़ा में बारिश हुई। दिनभर धूप निकलने के बाद अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बूंदी शहर में सुबह से धूप खिली रही। शाम को बादल छाने से बारिश होने की उम्मीद बनी हुई थी।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/bus-overturns-on-nh-52-four-passengers-seriously-injured-7681529/

जिले के कई क्षेत्रों में बरसात

बारां जिले में रिमझिम बरसात का दौर जारी है। शहर समेत जिले भर में सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे, यह कई क्षेत्रों में बरसे। हालांकि जिले में कहीं से भी तेज बरसात नहीं हुई। बारां में 10 एमएम, मांगरोल 20 एमएम, छबड़ा में 10 एमएम, छीपाबड़ौद में 10 एमएम तथा किशनगंज में 7 एमएम बरसात हुई है। शेष इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।