सांगोद. कोटा. जगपुरा निवासी एक टैक्सी चालक युवक की अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारे वारदात के बाद शव देवलीमांजी थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास सड़क किनारे पटक कर चले गए। गुरुवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके शिनाख्त कराई, फिर शव कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया।
घर वाले सोते रह गए, चोर आया संदूक उठाकर ले गया
पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को गोपालपुरा गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की पहचान कोटा जगपुरा निवासी शाहरूख (२३) के रूप में हुई। प्रारम्भिक जांच में हत्या का अंदेशा होने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई। जांच में सामने आया कि युवक के साथ हुई और मारपीट कर गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
सोशल मीडिया के जरिये शिनाख्त
शव की जांच और कपड़ों की तलाशी में पुलिस को पहचान सम्बंधित कोई चीज नहीं मिली। ग्रामीण भी शिनाख्त नहीं कर सके। ऐसे में पुलिस ने मृतक के चेहरे का फोटो खींचकर पुलिस एवं अन्य लोगों के वाट्सएप गु्रप में भेजे। इससे पुलिस को शिनाख्त में मदद मिली।
मृतक कोटा में एक निजी टैक्सी ऑपरेटर कम्पनी का वाहन (कैब) चलाता था। पुलिस ने जीपीएस के आधार पर उसके वाहन की लोकेशन ट्रेस की। वाहन उद्योग नगर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिला। वाहन के अंदर भी खून के निशान थे। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या कहां, कैसे, किसने और किस इरादे से की।