कोटा. जिले के इटावा पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की। पुलिस की कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इटावा पुलिस थानाधिकारी नन्दकिशोर ने बताया कि क्षेत्र की चम्बल नदी व कालीसिंध नदी से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चम्बल नदी व कालीसिंध नदी के रास्ते नोनेरा, खेड़ली व खरवन मार्ग पर जेसीबी मशीन से खाई खुदवा कर मार्ग को बंद करवा दिया है। साथ ही अवैध बजरी खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।