23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

अग्रवाल समाज ने अन्नकूट से दिया समाज की एकता का संदेश, जागो जनमत अभियान के तहत ली मतदान की शपथ

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा की समस्त अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव शनिवार को दशहरा मैदान में हुआ। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज की 40 इकाइयों ने मिलकर यह आयोजन मनाया। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के समस्त बंधुओं ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Nov 19, 2023

कोटा. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा की समस्त अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव शनिवार को दशहरा मैदान में हुआ। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज की 40 इकाइयों ने मिलकर यह आयोजन मनाया। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के समस्त बंधुओं ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

मुम्बई के कलाकारों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने समाज की एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज में शादी के दौरान प्री वेडिंग शूटिंग के बजाय पोस्ट वेडिंग वीडियो शूट कराया जाना चाहिए। समाज में तलाक के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सही उम्र में शादी हो, बेटियां शादी बाद भी पढ़ाई कर सकती हैं। हमें एकल परिवार के बजाय संयुक्त परिवार को महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में 101 भामाशाहों का सम्मान किया गया। युवती अध्यक्ष आरती गुप्ता ने बताया कि मंच से कोटा की समस्त 40 इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री का भी स्वागत किया गया।

यह रहे अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ललित ऐरन व युवा संयोजक लोकेश गुप्ता ने बताया कि अतिथि नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, महापौर राजीव अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष हेमराज जिन्दल, प्रदेश युवा अध्यक्ष सन्मति हलकारा, डॉ. एमएल अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल चांदीवाला, भाजपा महामंत्री जगदीश जिंदल, पूर्व विधायक पूनम गोयल, महेश गुप्ता, विशाल गर्ग, दीपक राजवंशी, डॉ. राकेश जिन्दल, मुकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, हरिप्रसाद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल थे।

शत-प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के समस्त बंधुओं ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। मंच से रमेश गोयल व संयोजक सजय गोयल ने समाजजनों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया। मंच संचालन किरण गोयल ने किया।

गिर्राज धरण की झांकी सजाई, छप्पन भोग लगाया
महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री उमा सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम में गिरिराज धरण का दरबार सजाया गया। छप्पन भोग के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा। भजन गायक दीप अग्रवाल व राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने भजनों से लोगों को रिझाया। युवा जिलाध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि राजस्थानी लोक कलाकारों ने राजस्थानी घूमर नृत्य, मयूर नृत्य व महारास की प्रस्तुति दी गई।