16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

टॉयलेट तोडऩे के विरोध में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर ढाई घंटे लगाया जाम

बजाज खाना बाजार में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों की ओर से टॉयलेट तोडऩे के विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और टॉयलेट के पुन:निर्माण की मांग को लेकर व्यापारी धरने पर बैठक गए।

Google source verification

बजाज खाना बाजार में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों की ओर से टॉयलेट तोडऩे के विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और टॉयलेट के पुन:निर्माण की मांग को लेकर व्यापारी धरने पर बैठक गए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन, रामपुरा कोतवाली थानाधिकारी हंसराज, उप महापौर फरीदुद्दीन कुरैशी सहित निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Murder: पॉश इलाके में शव मिलने से फैली सनसनी, मकान मालिक डिटेन

होलसेल व्यापार महासंघ सम्भाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि बजाज खाना व्यापार संघ द क्लॉथ मर्चेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप भाटिया ने सूचना दी कि बाजार में एक मात्र टॉयलेट को रात में असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो टॉयलेट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया था। सूचना पर पुरानी सब्जीमंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, जीएमए के अध्यक्ष राकेश जैन सहित सभी होलसेल व्यापार संघों के प्रतिनिधि व व्यापारी घटना स्थल पर पहुंचे। बाजार के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे बाजार बंद कर टॉयलेट के पुननिर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बारिश भी आई लेकिन व्यापारी धरने पर बैठे रहे।

यह भी पढ़ें: CCTV: स्कूटी से आए, साइकिल ले गए

ढाई घंटे तक चलता रहा हंगामा
धरने पर बैठे व्यापारियों से बाजार खोलने के लिए पुलिस अधिकारी व उप महापौर कुरैशी समझाइश करते रहे, लेकिन व्यापारी टॉयलेट के निर्माण की मांग पर अड़ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कई दौर की वार्ता के बाद तोड़े गए टॉयलेट का हाथोहाथ पुननिर्माण कराने व पास में ही बने रहे नए टायलेट का काम पूरा होने के बाद उसे वापस हटाने की सहमति बनने पर धरना सम्पात कर व्यापारियों ने दुकानें खोल ली। निगम की ओर से टूटे टॉयलेट का मलबा हटाकर दोबारा से निर्माण शुरू करने व्यापार संघों के पदाधिकारी मौके मौजूद रहे।