18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

दुकानदार ने गल्ला खोला तो रुपए गायब, सीसीटीवी देखा तो उड़े होश…

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता रोड स्थित एक जूस व कंफेक्शनर्स की दुकान से गुुरुवार देर रात लगभग दो लाख रुपए चोरी हो गए।

Google source verification

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता रोड स्थित एक जूस व कंफेक्शनर्स की दुकान से गुुरुवार देर रात लगभग दो लाख रुपए चोरी हो गए। चोर दुकान की छत पर बने छोटे शटर का ताला तोडकऱ भीतर घुसा और वारदात को अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है।
दुकानदार ओम प्रकाश अग्रवाल बताया कि रात 10 बजे करीब वह दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह 9 बजे करीब दुकान पर आया तो चोरी का पता चला। सुुबह दुकान पर एक ग्राहक आया था। उसने सौ रुपए का नोट दिया था। उसे सामान देने के बाद शेष रुपए देने के लिए जैसे ही गल्ला खोला तो उसके होश उड़ गए। गल्ले में रखे रुपए गायब थे। चोर ने दुकान में एक अन्य जगह रखे और रुपयों पर भी हाथ साफ किया। चोर दुकान से दो लाख रुपए ले गया। उक्त रुपए किसी पार्टी को पेमेंट देने के लिए लेकर आया था। रुपयों को दुकान में ही रखकर घर चला गया था।

सीसीटीवी में आया फुटेज

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। वह छत पर बने छोटे शटर का लॉक तोडकऱ दुकान में घुसा। दुकान के भीतर गल्ले से रुपए निकालता नजर आ रहा है। चोर ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। टॉर्च से रोशनी कर उसने वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक ने कुन्हाड़ी पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले में अनुसंधान शुरू किया है।