19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे दो छात्रों की गेपरनाथ महादेव कुण्ड में डूबने से मौत

- एक छात्र सुरक्षित, तीनों दोस्त गए थे गेपरनाथ महादेव

Google source verification

कोटा. कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे दो कोचिंग छात्रों के गेपरनाथ महादेव के कुण्ड में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें निकाला और पुलिस को सौंपा।

पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि एक मृतक छात्र रवि मेहरा (२०) बिहार के बुंदेलखंड निवासी है। जबकि दूसरा मृतक छात्र मध्य प्रदेश के सागर जिला निवासी नैतिक (17) है। दोनों के शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस ने मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

तीनों दोस्त गए थे गैपरनाथ महादेव

रवि मेहरा, नैतिक व उनका एक दोस्त मयंक मिश्रा, तीनों गुरुवार को कोटा से कुछ दूर स्थित गेपरनाथ महादेव गए थे। वहां कुण्ड में नहाते समय रवि और नैतिक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मयंक मिश्रा ने छात्रों के डूबने की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। देर रात ही पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना गोताखोरों को दी गई। गोताखोर देर रात मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश नहीं कर सके। शुक्रवार अल सुबह गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। गोताखोरों ने स्कूबा डाइविंग कर करीब 30 फीट नीचे से दोनों छात्रों के शव निकाले और पुलिस को सौंपे। दोनों छात्र कोटा में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तथा जवाहर स्थित एक हॉस्टल में रहते थे। वहीं मृतकों का साथी छात्र मयंक मिश्रा मध्यप्रदेश के सागर का रहने वाला है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।