लखनऊ के विश्वेश्वरैया हाल में बीजेपी अल्पसंख्यक कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे Union Minorities Welfare Minister ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला और बीजेपी सुशासन की जमकर तारीफ़ की। कार्यक्रम में मुख्तार अब्बास नकवी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्धघाटन किया।
Mukhtar Abbas Naqvi ने कहा की राहुल गाँधी अक्ल से पैदल है न लिखते है न पड़ते है जो उनका एंक्रिप्ट राइटर लिख कर देता है। वही बोलते है न बईमान छोड़े जायेंगे न बेईमानी छोड़ी जाएगी।बैठक से केंद्रीय मंत्री के जाने के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की संयुक्त बैठक में बुक्कल नवाब के अयोध्या में मस्जिद बनवाने के बयान पर हंगामा हो गया।
जिस पर कार्यकर्ताओं ने BJP MLC Bukkal Nawab को मंच से हटा दिया। दरअसल, लखनऊ में चल रही बैठक में BJP MLC Bukkal Nawab ने कहा कि मैं तो अयोध्या में मस्जिद बनवाने की बात कह रहा हूं, मंदिर बनवाने की बात कही ही नहीं। इस पर वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे।हालांकि, इसके पहले बुक्कल नवाब शिया वक्फ बोर्ड के खिलाफ और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की बात कहते रहे हैं। बुक्कल नवाब पहले सपा में थे और अब भाजपा के एमएलसी हैं।