Video: पहले दिन ही क्रैश हुई कंगना की तेजस, आगे निकली 12 फेल
एक तरफ कंगना रनौत की 'तेजस' तो दूसरी तरफ '12th फेल' फिल्म ने सिनेमाघरों में एंट्री की है। कंगना की फिल्म इंडिया में करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसका IMDb पर रेटिंग 6.4 है। वहीं, लगभग 600 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई '12th फेल' की IMDb पर रेटिंग 9 है। बात करें कमाई की तो तेजस पहले दिन में सिर्फ 75 लाख कमा पाई और वहीं, 12th फेल 1 करोड़ का आंकड़ा छू ली।