15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

शहर में घुसे भालू ने लोगों पर इस तरह किया हमला, देखिए वीडियो

इस भीषण गर्मी में वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज महासमुंद(Mahasamund) के नया रावण भाठा वार्ड-24 में हुआ।

Google source verification

महासमुंद। इस भीषण गर्मी में वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज महासमुंद(Mahasamund) के नया रावण भाठा वार्ड-24 में हुआ। जब एक भालू(Bear) ने जमकर उत्पात मचाया। भालू पानी की तलाश में जब नया रावण भाठा में पहुंचा तो लोग भालू को देखते ही इधर- उधर भागने लगे। इस दौरान भालू ने दो महिलाओं समेत चार लोगों पर हमला(Bear attack) कर दिया। और भालू भी लोगों से डरकर भागने लगा। तभी भागते वक्त एक कुएं में जा गिरा। कुएं में भालू गिरने की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंचा। फिर रेस्क्यू कर भालू को बाहर निकाल लिया गया।