मैनपुरी। डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। मैनपुरी में शराब के नशे में धुत एक सिपाही ने जमकर ड्रामा किया। उस पर इस कदर नशा सवार था कि उसे उठना तक मुश्किल हो रहा था। साथी पुलिसकर्मी उसे उठाकर ले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने नशे में धुत सिपाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बस अड्डे पर किया ड्रामा
जिला जेल में तैनात रोहित चौहान नाम का सिपाही ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गया था। शनिवार को जब वो लौटा तो शराब के नशे में धुत था। उसने बस स्टैंड पर जमकर ड्रामा किया। शराबी सिपाही का ड्रामा देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया। जिसे वायरल कर दिया।
घंटों जमीन पर पड़ा रहा सिपाही
सिपाही के सिर पर नशा इस कदर सवार था कि उसे चलना भी मुश्किल था। साथी पुलिसकर्मी ने उसे जिला जेल पहुंचा। जेल के गेट पर वो घंटों पड़ा रहा। जेल अधिकारियों ने सिपाही को ना तो हॉस्पिटल में भर्ती कराया और ना ही उसका मेडिकल चेकअप कराया। इस मामले में जेलर से बात करनी चाही तो कुछ भी बोलने से ही मना कर दिया।
किसके भरोसे जनता की सुरक्षा
वहीं शराब में टल्ली सिपाही को देख लोगों का कहना था कि जब पुलिसकर्मी ही ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में बेसुध पड़े होंगे तो जनता की हिफाजत कौन करेगा।