मैनपुरी। रामनगर नहर से एक सात फीट लंबा मगरमच्छ बाहर निकल आया, जिसे देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई। गांव के लोगों ने हिम्मत जुटाकर उसे रस्सी से बांध दिया, उसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।
ये है पूरा मामला
रामनगर निवासी रणवीर (43) का बेटा राम (16) सुबह नहर पर घूमने जा रहा था। अचानक उसे एक मगरमच्छ गांव की ओर जाते हुए दिखाई दिया। शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया।
मगरमच्छ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मगरमच्छ की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। एक घंटे से अधिक उनका इंतजार किया गया, लेकिन उनके न आने पर गांव के लोगों ने ही मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया। थोड़ी देर बाद गांव के लोग हिम्मत जुटाकर उसे घसीटते हुए नहर ले गए और उसे नहर में छोड़ दिया।
वहीं किशनी एसएचओ जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि मेरे पास इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई। अगर कोई सूचना मिलती तो वन विभाग टीम के साथ पुलिस भी उनकी मदद करने मौके पर जरूर जाती।