मैनपुरी। समाज में जिन्हें हीन भावना से देखा जाता है, आज वो ही जीवन बचाने के एक बड़े अभियान में अपनी हिस्सेदारी देने के लिए सड़कों पर उतरे। हम बात कर रहे हैं किन्नरों, जिन्होंने मैनपुरी में पुलिस लाइन गेट पर आम जनता ही नहीं, यूपी पुलिस के जवानों को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरुक किया। यूपी पुलिस के जवान को जीवन का मूल्य समझाया, तो वहीं आम जनता के लोगों को भी बताया कि हेलमेट पहनकर अपना सफर सुरक्षित करें, क्योंकि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। किन्नरों की फौज के साथ बालाजी ग्लोबल अकादमी के बच्चे भी लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए जागरुक करते दिखाई दिए।