13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट को लेकर पीआईयू ने नपा में दिया प्रेजेंटेशन

शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट को लेकर पीआईयू ने नपा में दिया प्रेजेंटेशन

Google source verification

मंदसौर.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति के सभाकक्ष में शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के संबंध में शुक्रवार को पीआईयू द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका के पार्षदों को शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की क्रियान्वयन एजेंसी पीआईयू की संभागीय परियोजना यंत्री बबीता सोनकर ने जानकारी दी। करीब डेढ़ घंटे तक पीआईयू की संभागीय परियोजना यंत्री सोनकर ने शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। प्रेजेंटेशन के उपरांत नपाध्यक्ष ने नपा के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ तीन छत्री बालाजी के पीछे शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप लाईन का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की। संभागीय परियोजना यंत्री द्वारा दी गई आवश्यक जानकारी के बाद नपाध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष व पार्षदों ने अपने सुझाव पीआईयूण् को अवगत कराया। सुझावों में कहा गया कि शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट में चंद्रपुरा साईड के जो नाले छोड़े गए है उन्हें भी प्रोजेक्ट में शामिल करें तथा जहां भी आवश्यक हो वहां पाईप लाईन की सफाई के लिए पर्याप्त चौड़ाई के चेंबर छोड़े जाए ताकि पाईप लाईन की जरूरत पडऩे पर सफाई की जा सके। शिवना शुद्धिकरण में जो भी नाले शामिल नहीं है उन्हें भी जोड़ा जाए ताकि प्रोजेक्ट का लाभ नगरवासियों को मिले। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि समय समय पर प्रोजेक्ट की प्रगति से नपा के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए। बैठक में पीआईयू के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्षा ऋतु के पानी की निकासी नहीं की जाएगी। वर्षाकाल के दौरान यह पाइप लाइन बंद रहेगी ताकि इसमें गाद व मिट्टी नहीं जाए। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य हो रहा है उसकी निगरानी पीआईयू के द्वारा की जा रही है। बैठक में जो सुझाव आए है उन्हें दिल्ली व भोपाल पीआईयू कार्यालय भेजा जाएगा।
शिवना प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया
प्रेजेंटेशन एवं निरीक्षण के मौके पर संभागीय परियोजना यंत्री ने नपा के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि शिवना शुद्धिकरण का यह प्रोजेक्ट लगभग 28 करोड़ 91 लाख रुपए का है। इसमें 6 किमी की सीवरेज पाईप लाईन व आवश्यक स्थान पर घाट एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 1.20 मीटर गोलाई की पाइप लाइन मंदसौर नगर के गंदे पानी की निकासी के लिए बिछाई जाएगी। खानपुरा स्थित बुगलिया नाले से लेकर मुक्तिधाम के आगे तक मंदसौर नगर के 11 नालों के पानी की निकासी इस पाईप लाईन से की जाएगी। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वर्तमान में बुगलिया नाले खानपुरा से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।