30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video जिले में गहराता जा रहा अघोषित बिजली कटौती का दंश, गर्मी में बना परेशानी

जिले में गहराता जा रहा अघोषित बिजली कटौती का दंश, गर्मी में बना परेशानी

Google source verification


मंदसौर.
जिले में प्रचंड गर्मी के इस दौर में अपोषित बिजली कटौती का दंश बढ़ता जा रहा है। कटौती के इस दौर ने ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के सितम को बढ़ा दिया है। शहरीय क्षेत्र में छुटपुट तो ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों का दौर अधिक है। रात के समय यह कटोती अधिक हो रही है। आंधी या तूफान चलने के साथ बिजली गुल हो जाती है। ग्रामीण से लेकर शहरीय इलाकों में एक सप्ताह से अघोषित कटौती का दौर लगातार जारी है। आम लोगों में गर्मी के दिनी में कटौती होने के कारण आक्रोश तो बढ़ता जा रहा है लेकिन कटौती में कमी नहीं आई है। जिले में गर्मी अपने तेवर इन दिनों दिखा रही है तो वहीं दूसरी ओर कटौती परेशानी को बढ़ा रही है।


कटौती का यह है प्रमुख कारण
उत्पादन प्रभावित होने के कारण फीडर बंद हुए तो कटौती होना शुरू हो गया। जनरेशन और दिमाग में आए अंतर के कारण जिले में अघोषित कटौती का दौर शुरू हो गया। खपत अधिक होने से भी दिक्कत हो रही है। एक ओर कंपनी प्री-मानसून मेंटेंनेंस का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर मानसून आने के पहले ही आंधी-तूफान ही कंपनी के मेंटेंनेस की पोल खोल रहा है। यहां कटौती हो रही है तो बार-बार बिजली ट्रिपिंग भी हो रही है। गर्मी के कारण अचानक में लोड सेटिंग के कारण कटौती की जा बिजली की खपत बढ़ गई है। हालांकि अभी कटौती में तौर के बजाए गर्मी के इन दिनों में सुधार हो रहा है और स्थिति सामान्य प्रति अधिक खपत होती जा रही है।


इधर आक्रोश के साथ शुरू हो गया विरोध का दौर
लगातार हो रही कटौती से आम लोगों में जहां आक्रोश बढ़ता जा रहा है तो यहीं जिले में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा है। बिजली कंपनी से लेकर सीएम के खिलाफ कटौती को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। तो सोशल मीडिया पर भी कटौती के चलते सीधे तौर पर सरकार के खिलाफ आम लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।


सामान्य हो रही स्थिति
गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। जनरेशन और डिमांड के से कटौती की जा रही है। सामान्य दिनों के इन दिनों करीब 20 फीसदी बढ़ गई है। वहीं इन दिनों मेंटेंनेस का काम भी चल रहा है और दूसरी ओर आंधी-तूफान के कारण भी यह स्थिति बन रही है। कुछ ही दिनों में पूरी स्थिति सामान्य हो जाएगी। -सुधीर आचार्य, अधीक्षण यंत्री, मप्र विद्युत वितरणकंपनी