26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video नपा व रेलवे के बीच झुल रही अंडरब्रिज में जमा पानी व फिसलने की समस्या, 40 हजार लोग हर दिन हो रहे प्रभावित

नपा व रेलवे के बीच झुल रही अंडरब्रिज में जमा पानी व फिसलने की समस्या, 40 हजार लोग हर दिन हो रहे प्रभावित

Google source verification

मंदसौर.
लंबे संघर्ष के बाद तैयार हुआ मिड इंडिया अंडरब्रिज पर आवागमन शुरु हुए पूरा साल बीत गया। लेकिन फिर भी यहां जमा हो रही पानी ओर इससे जम रही गाद व फिसलने की समस्या से निजात नहीं मिली। हर दिन यहां इस समस्या के कारण वाहन चालक गिर रहे है। निकासी के लिए बना पंप हाऊस भी पानी नहीं निकाल पा रहा है। अब नपा ने इस समस्या के लिए रेलवे को चि_ी लिखी। लेकिन कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा। आम लोगों की यह समस्या नपा व रेलवे के बीच ही झुल रही है। इस ब्रिज से औसतम हर दिन ४० हजार लोग गुजर रहे है। नपा ने फिर से गेंद रेलवे के पाले में डाल दी है लेकिन रेलवे पहले ही अंडरब्रिज का निर्माण होने के बाद से बढ़ी हुई लागत की राशि के लिए नपा को चि_ियां लिख रहा है। वहीं रेलने ने मौखिक रुप से सहमति दी तो अब नपा फिसलने को खत्म करने के लिए यहां काम कर रही है।
नपा ने दी आधी राशि, नपा ने बनाया ब्रिज, परेशान हो रहे लोग
अंडरब्रिज का लोकार्पण हुए साल बीत गया और यहां से आवागमन भी चल रहा है। लेकिन पानी जमा होने से हो रही परेशानी यथावत बनी हुई है। इससे हर दिन लोग परेशान हो रहे है। वर्षा के दिनों में यह परेशानी और बढ़ जाती है। ब्रिज का निर्माण रेलवे ने किया है लेकिन आधी राशि नपा ने दी है। निर्माण के दौरान पानी निकासी के लिए पंप हाउस का निर्माण किया था लेकिन फिर भी यहां भरे रहने वाले पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नपा के तकनीकि अमले का कहना है कि रेलवे ने ब्रिज को पानी की निकासी के लिए केम्पर मेंटेन करके नहीं बनाया है। इसके चलते समस्या है। इसी के चलते नपा ने रेलवे को चि_ी लिखकर आमलोगों की परेशानी से अवगत कराया था। रेलवे ने नपा को इसके लिए मौखिक रुप से सहमति दी तो अब निकासी के लिए नपा ने यहां काम की शुरुआत कर दी है। हालांकि इससे यह समस्या स्थायी रुप से दूर होगी। इसके लिए भी संदेह बना हुआ है।
ब्रिज में यह आ रही प्रमुख समस्या
अंडरब्रिज निर्माण के दौरान निकासी के लिए बेहतर इंतजाम नहीं किए गए। यूंं तो पंप हाऊस भी बनाया था लेकिन इससे निकासी उचित नहीं हो पा रही। लगातार पानी जमा होने से फिसलन भी बढ़ रही है। इसी कारण आवाजाही में वाहन फिसल रहे है। इसके लिए सालभर से नपा समाधान ढूंढ रही है लेकिन रेलवे की अनुमति नहीं मिलने के कारण नपा काम नहीं कर पा रही थी। नपा ने जब चि_ी लिखी तो रेलवे ने काम तो नहीं किया लेकिन नपा को मौखिम अनुमति दी। ऐसे में नपा ने लगे हाथ फिसलने को कम करने के लिए काम शुरु कर दिया। हालांकि पानी निकासी के इंतजाम जब तक पूरे नहीं होंगे तब तक यह समस्या स्थायी बनी रहेगी।
काम शुरु कराया है
नपा ने रेलवे को चि_ी लिखी थी। इसके बाद रेलवे की टीम ने यहां आकर निरीक्षण किया। रेलवे ने निर्माण किया इसलिए उन्हें चि_ी भेजी थी। उनसे अनुमति का इंतजार था। अब मौखिक सहमति दी तो नपा ने मशीन से कटिंग का काम शुरु कराया है। जिससे फिसलन नहीं होगी। -सुधीरकुमारसिंह, सीएमओ
नपा कराएगी काम
नपाध्यक्ष ने इस समस्या के लिए रेलवे डीआरएम को चि_ी लिखी थी। रेलवे यहां काम नहीं करेगा तो जनता शहर की है। इसके लिए नपा रेलवे की अनुमति के आधार पर सभी जरुरी काम कराएगी। पानी निकासी से लेकर फिसलने को खत्म करेगे। इसके अलावा ओर भी काम है वह भी करेंगे। -निर्मला नरेश चंदवानी, लोनिवि सभापति