मथुरा। मथुरा पुलिस की लापरवाही ने एक आठ वर्षीय मासूम माधव की जान ले ली। पहले तो बिना स्थानीय लोगों को मौके से हटाए बिना फायरिंग कर दी और इस फायरिंग में मासूम माधव को गोली लग गई। इसके बाद तो पुलिस ने संवेदनहीनता की हद पार कर दी। गोली लगने से घायल माधव को इलाज के लिए ले जाने की बजाय पुलिसकर्मी सड़क पर छोड़ कर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण संतराम ने बताया कि पुलिस वाले गांव मोहनपुर से तो बच्चे को लेकर गए लेकिन नवादा के पास छोड़ कर भाग गए।
पुलिस के इस संवेदनहीन कृत्य ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अगर मथुरा पुलिस समय पर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा देती तो शायद बच्चे की जान बच जाती।