12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

लॉकडाउन में मास्क न लगाने वालों पर इतने रुपए का लगेगा जुर्माना

10 तारीख रात्रि 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा और सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

Google source verification

मथुरा. 10 जुलाई से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। पुलिस की सतर्कता से लॉकडाउन का पालन कराने में कोई भी कसर बाकी नहीं छूट रही है। लगातार एसएसपी मथुरा अपनी टीम के साथ जिले में भ्रमण पर निकले हुए हैं और लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं।

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है और इस ग्राफ को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लिया कि 55 घंटे का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। 10 तारीख रात्रि 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा और सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर अपनी टीम के साथ जिले का जायजा लेने के लिए सड़क पर निकले। लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए नजर आए। एसएससी गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग बिना वजह के घरों से निकल रहे हैं और मास्क न पहने हुए हैं उनके खिलाफ हम लोग अभियान चलाकर चालान काट रहे हैं। साथ ही लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं कि वह लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग मास्क नहीं पहने हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।