हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित ‘ज्ञानकुंभ’ में योग गुरु स्वामी रामदेव ने शादी और संतानों की संख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी तरह शादी ना करने वालों का सम्मान होना चाहिए। जो लोग शादी कर रहे हैं उन्हें भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों का मताधिकार छीना जाना चाहिए।