नई दिल्ली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सात दिनों की भारत यात्रा पर नई दिल्ली आ चुके हैं। एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरते वक्त ट्रूडो ने पूरे परिवार के साथ भारत को नमस्ते किया। ट्रूडो के साथ उनके बच्चे और पत्नी भी भारत आए हैं। पीएम मोदी के खास आमंत्रण पर जस्टिन ट्रूडो कनाडा का पीएम बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए हैं। दोनों देशों के लिए यह यात्रा बेहद अहम माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान भारत और कनाडा के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होने की उम्मीद है।