राजौरी। भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गरीब परिवार को घर और शौचालय मुहैया कराया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजौरी के क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले बीपीएल परिवारों के लिए लगभग 200 पक्के घरों का निर्माण पूरा किया जा रहा है। बीपीएल परिवारों के लिए ठंड भरे मौसम में पक्के घर की आवश्यता सबसे अधिक है। ठंड के दिनों में बर्फबारी के कारण लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।