नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों की ठंड बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय सर्द हवाओं की जद में है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही रैन बसेरों में भी लोग की भीड़ बढ़ने लगी है। रविवार रात को दिल्ली के सराय काले खां स्थित रैन बसेरे में लोगों की भीड़ देखने को मिली। आपको बता दें कि गरीब व बेसहारा शाम होते ही रैन बसेरों का रुख कर रहे हैं तो अधिकांश इलाकों में लोग अलाव में हाथ सेकते देखे जा सकते हैं।