नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर समेत देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को श्रीनगर में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर शहर में तीन इंच तक बर्फबारी देखी गई। वहीं, बर्फबारी की वजह से तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई। वहीं, सैलानियों में बर्फबारी के कारण भारी खुशी देखने को मिली। उन्होंने मौसम और बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया।