नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कोरोना केसों में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच पहली बार राष्ट्रीय राजधानी ने दूसरी लहर के दौरान 1,000 से कम कोरोना केस दर्ज किए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के मौजूदा हालातों की जानकारी देते हुए लॉकडाउन में ढील के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि “पिछले 24 घंटों में दिल्ली में लगभग 900 COVID-19 मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है (दूसरी लहर के दौरान) कि हमने 1,000 से कम मामले दर्ज किए हैं।