नई दिल्ली। पत्रिका कीनोट सलोन में शनिवार को कोराबारी, इस्लामिक स्कॉलर जफरभाई सरेशवाला ने कहा कि रमजान इबादत का महीना है। कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान अपने घरों में रहकर नमाज अता करें..घरों को इबादतगाह बनाएं। साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन करे। क्योंकि इस्लाम में तो कहा गया है कि जहां महामारी हो वहां जाना मत और जहां हो वहां से निकलना मत। प्याज खाकर मस्जिद में नहीं आओ…यानी दूसरों को तकलीफ ना हो। ऐसे में घरों में रहकर इबादत करे इफ्तार पार्टी मनाए।