‘प्राणवायु’ लेकर बोकारो से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस कल पहुंचेगी लखनऊ
नई दिल्ली।
रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में मोर्चा संभाल लिया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने रेलवे से लिक्विड मेडिकल आक्सीजन का परिवहन करने को कहा है। बोर्ड के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए प्राणवायु लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को बोकारो से चली। यह 23 अप्रैल यानी शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी।