नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश के लगभग हर राज्य तक पहुंच चुका है। गुरुवार को गुजरात के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए। दिल दहला देने वाला ये वीडियो अहमदाबाद का है, जहां शाह आलम इलाके में उन्मादी भीड़ का डरा देने वाला चेहरा सामने आया। दरअसल, शाम 5 बजे के करीब शाह आलम इलाके में भीड़ इस कदर उग्र हो गई कि पुलिसवालों पर उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया।
इस दौरान 3-4 पुलिसवाले भीड़ के बीच में फंस गए, जहां उग्र हो चुकी भीड़ ने इन पुलिसवालों पर पत्थर बरसाए। इस दौरान पुलिसवालों के पास बचने का कोई मौका नहीं था। पुलिसवाले एक दुकान के कोने में जाकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस हिंसक घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं।