नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम जनता को हिलाकर रख दिया था लेकिन गुरुवार को केंद्र ससरकार एक बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का ऐलान किया। इस बाबत राज्य सरकारों से भी ढाई रुपए पेट्रोल और डीजल पर घटाने का आग्रह किया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस प्रकार राज्य और केंद्र मिलकर उपभोक्ताओं को पांच रुपए डीजल और पेट्रोल पर कम हो जाएंगे। बता दें कि वित्तमंत्री ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर यह घोषणा की। नई दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि तेल कंपनियां विदेशी बांड से पैसा जुटाएगी। तेल के दाम पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश में महंगाई काबू में है। अर्थ व्यवस्था को काबू में करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।