नई दिल्ली। दिल्ली के वरिष्ठ डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि ब्लैक फंगस का इलाज किया जा सकता है, लिहाजा अगर उसकी जल्दी पहचान कर ली जाए। उन्होंने कहा कि यह COVID-19 रोगियों में पाया जाने वाला एक दुर्लभ संक्रमण है। पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ बॉबी भालोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि “कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस की समस्या देखने को मिल रही है। अगर रोगी सावधानी नहीं बरतते हैं व पहले से ही डायबिटीज से पीड़ित हैं और स्टेरॉयड का उपयोग करते हैं तो ज्यादातर ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की संभावना होती है।