नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सुषमा स्वराज और मून के बीच कई क्षेत्रों में आपसी संबंधों का विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बता दें कि मून रविवार को भारत दौरे पर पहुंचे हैं। यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ पत्नी किम जुंग-सुक, कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य, अधिकारी और 100 उद्योगपति भी भारत आए हैं।