VIDEO: दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, वापस लौटने लगे प्रवासी मजदूर
राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसी कोविड के मामलों में कमी आ रही है, वैसे-वैसे दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अनलॉक प्रक्रिया के पहले फेज में सिर्फ कंस्ट्रक्शन कंपनियों और उद्योगों को खोलने की इजाजत दी गई है। ऐसे में एक बार फिर से प्रवासी मजदूर वापस लौटने लगे हैं। मजदूरों ने कहा कि हालात बहुत खराब हैं, करीब 1 साल से काम नहीं है और गुजारा करना मुश्किल हो गया है।