नई दिल्ली। अमृतसर ट्रेन हादसे ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में 60 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है। वहीं, इस मामले में जमकर राजनीति भी हो रही है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि घटना के लिए डीएमयू ट्रेन के चालक को दोषी ठहराने की जगह कार्यक्रम के संचालकों पर सवाल उठाने चाहिए। कार्यक्रम संचालकों ने कैसे रेलवे ट्रैक के पास इतना बड़ा आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन के ड्राइवर को दोषी ठहराना गलत। स्वामी ने कहा कि हमें इस मामले के असली अपराधियों की पहचान करने की जरूरत है।