लंदन। ब्रिटेन के लंदन में सिंधी समुदाय के लोग पाक दूतावास के सामने दिनभर भूख हड़ताल पर बैठे रहे। सिंधी लोगों ने इस दौरान शांतिपूर्ण रैली भी निकाली। भूख हड़ताल में शामिल सिंधी समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान को आतंकी देश बताया। सिंध और बलूचिस्तान में पाक सेना की तरफ से जारी मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ सिंधी समुदाय के लोग भूख हड़ताल पर बैठे थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर ले रखा था जिसपर लिखा था सिंध में पाकिस्तान जनसंहार कर रहा है। पाकिस्तानी सेना का सिंधी और बलूच नागरिकों के खिलाफ दमन बदस्तूर जारी है। प्रदर्शनकारियों ने पाक सरकार से तत्काल सिंधियों के खिलाफ जारी दमन को रोकने की मांग की है।