Video: आदित्य नारायण ने फेंक दिया था स्टूडेंट का फोन, हुई थू-थू, अब मिला सरप्राइज
सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने एक कॉन्सर्ट में एक शख्स का फोन फेंक दिया था। उसका वीडियो वायरल हुआ, बहुत विवाद भी हुआ। वीडियो में आदित्य स्टूडेंट को माइक से मारते भी दिखे थे। अब उस स्टूडेंट के लिए आदित्य नारयण की टीम ने एक सरप्राइज दिया है। यह भी पढ़ें: Video: जॉनी लीवर ने शेयर की धारावी की डार्क रियलिटी, बोले- ‘मर्डर देखना हमारे लिए बड़ी बात नहीं...
आदित्य नारायण की टीम ने उस स्टूेंट को एक नया फोन गिफ्ट किया है। इस वीडियो में स्टूडेंट खुशी-खुशी फोन प्राप्त करता दिख रहा है। इस तरह आदित्य की कॉन्सर्ट वाली कॉन्ट्रोवर्सी की हैप्पी एंडिंग हो गई। ये वीडियो हमें रेडिट पर मिला है, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है। यहां देखिए वीडियो: