शामली. कैराना उपचुनाव को लेकर एक तरफ जहां शामली में नेताओं में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं पुलिस ने भी अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, उसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग से सुरक्षा कर्मियों की मांग की है। एएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कैराना लोकसभा के उपचुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी रूप से दिक्कत ना हो, उसके लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर ली गई है।