26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर

यहां बारिश आैर प्रशासन की लापरवाही से गर्इ बच्ची की जान, देखें वीडियो

प्रशासन की बड़ी लापरवाही आर्इ सामने

Google source verification

मुजफ्फरनगर।जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही उत्सव में उजागर हुई।जब शहर में हुई मामूली सी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।यही नहीं नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 सरवट में नाले में गिरने से एक 5 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर मौके पर इकट्ठा हुई ने इसे नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही बताया पुलिस ने मृतका बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इस वजह से गर्इ बच्ची की जान

दरअसल मामला थाना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवट का है।जहां नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 निवासी राशिद मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा है। वहीं शनिवार की दोपहर आई बारिश के कारण राशिद के घर के पास से बह रहा नाला पानी से पूरी तरह लबालब हो गया। जिसमें राशिद की 5 वर्षीय मासूम बच्ची अलशिफ़ा खेलते-खेलते नाले के पास चली गई।और नाला ना दिखने की वजह से अलशिफा नाले में गिर गई और डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने किसी तरह अलशिफा के सब को नाले से बाहर निकाला मासूम बच्चे की मौत के बाद मोहल्लेवासियों में नगरपालिका परिषद के खिलाफ़ भारी रोष देखने को मिला।